पाकिस्तान से लंबे अरसे बाद स्वदेश लौट रही गीता की वापसी पर बीजेपी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी नेता सुशील मोदी ने नीतीश पर चौतरफा हमला बोला है.
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार के प्रयास से आज गीता की स्वदेश वापसी पर नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री को बधाई नहीं देंगे.
15 साल पहले समझौता एक्सप्रेस से सफर के दौरान भटक कर पाकिस्तान पहुंची बिहार की मूक-बधिर बेटी गीता केंद्र सरकार के 1/1...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 26, 2015
2/1...प्रयास से आज सकुशल भारत लौट रही है। क्या नीतीश कुमार इसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई नहीं देंगे ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 26, 2015
प्रधानमंत्री ने बिहार को दिये विकास के छह सूत्र – बिजली,पानी और सड़क राज्य के लिए। पढ़ाई, कमाई और दवाई परिवार के लिए। 1/1...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 26, 2015
2/1... हमारी सरकार बनी, तो इस सूत्र को व्यवहार में उतारा जाएगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 26, 2015