गाजियाबाद से पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को बीजेपी अपना प्रत्याशी बनाएगी. पार्टी सूत्रों ने आज इस आशय की जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि रिटायर्ड जनरल सिंह की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा अगले दो से तीन दिन में होने की संभावना है.
बीजेपी ने दो दिन पहले पूर्व सेना प्रमुख से गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की पेशकश की थी, जब बीजेपी अध्यक्ष एवं यहां से वर्तमान सांसद राजनाथ सिंह को लखनऊ से उम्मीदवार बनाया गया.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि इस पेशकश पर सिंह ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए दो दिनों का समय मांगा था. आज सिंह ने पार्टी की पेशकश को स्वीकार कर लिया.
अब वह गाजियाबाद से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरनगर दंगे में आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम के नाम पर भी विचार किया गया लेकिन बाद में इसे छोड़ दिया गया.
पूर्व सेना प्रमुख का मुकाबला आप नेता शाजिया इल्मी और कांग्रेस के राज बब्बर से होगा.