scorecardresearch
 

MP में BJP को मिलेगी जोरदार जीत, छत्तीसगढ़ पर भी होगा कब्‍जा: सर्वे

मध्‍यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में न सिर्फ बीजेपी अपनी सत्ता बचाएगी, बल्कि उसकी सीटों में भी इजाफा होगा. यह आकलन है चुनाव के पहले इन राज्यों में हुए सीएसडीएस के सर्वे का.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

मध्‍यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में न सिर्फ बीजेपी अपनी सत्ता बचाएगी, बल्कि उसकी सीटों में भी इजाफा होगा. यह आकलन है चुनाव के पहले इन राज्यों में हुए सीएसडीएस के सर्वे का. एक अंग्रेजी चैनल और पत्रिका के लिए किए गए इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस इन दोनों ही राज्यों में फिर से बुरी तरह मुंह की खाएगी.

Advertisement

सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी को 61 से 71 के बीच सीटें मिलने की संभावना है.जबकि कांग्रेस को 16-24 के बीच सीटें मिलेंगी. मौजूदा स्थिति की बात करें तो राज्य में बीजेपी के पास 50 सीटें हैं. यानी अजीत जोगी की नाराजगी दूर होने के बावजूद नक्सली हमले में नेताओं की मौत की भरपाई कांग्रेस नहीं कर पाएगी. चरणदास महंत का नेतृत्व पार्टी में कोई जान नहीं फूंक पा रहा है. और शानदार पीडीएस सिस्टम के सहारे रमन सिंह जीत की हैट्रिक लगाते दिख रहे हैं.

एमपी में फिर शिवराज को राज

उधर मध्य प्रदेश में भी शिवराज चौहान कांग्रेस के लोकल युवराज ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.सीएसडीएस सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 148 से 160 सीटें जीत सकती है.फिलहाल बीजेपी के पास 143 सीटें हैं. यानी न सिर्फ बीजेपी सत्ता में लगातार तीसरी बार आएगी, बल्कि उसकी सीटों में भी मामूली इजाफा हो सकता है. उधर कांग्रेस की सीटें जो पिछले चुनाव में 71 थीं, घटकर 52 से 62 के बीच आ सकती हैं.

Advertisement

शिवराज बनाम महाराज, इंडिया टुडे की ग्राउंड रिपोर्ट

सर्वे में सामने आया है कि मध्‍यप्रदेश में 72 प्रतिशत लोग, जबकि छत्तीसगढ़ में 66 प्रतिशत लोग सरकार के कामकाज से संतुष्‍ट है. अगर वोटर्स की संख्या में इजाफे की बात करें तो साल 2008 की तुलना में मध्‍यप्रदेश में 6.4 प्रतिशत वोट बढ़े हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में वोट प्रतिशत 5.7 बढ़ा है.

Advertisement
Advertisement