दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले फरवरी के आखिरी रविवार को प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार की कमान संभालेंगे. दक्षिणी दिल्ली के द्वारका में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारका के सेक्टर 14 में रैली कर दक्षिणी और बाहरी दिल्ली की 12 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सभी 12 सीटों के बीजेपी उम्मीदवार मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मंच पर किरण बेदी और अमित शाह की भी मौजूदगी होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि रैली में करीब 30 हजार लोग शामिल होंगे. रैली स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, बाहरी दिल्ली की पानी की समस्या पर प्रधानमंत्री इस रैली में कोई घोषणा कर सकते हैं.
गौरतलब है कि रविवार के बाद दिल्ली के प्रचार में केवल पांच दिन बाकी है. द्वारका के अलावा प्रधानमंत्री 3 फरवरी को रोहिणी और 4 फरवरी को अंबेडकर नगर में रैली करेंगे. इससे पहले शनिवार को कड़कड़डूमा में प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित किया. रैली में मोदी ने कहा कि दिल्ली को स्थिर और अनुभवी सरकार चाहिए. पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी की प्रशासनिक दक्षता और बीजेपी की राजनीतिक कुशलता का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने बिना नाम लिए केजरीवाल के फ्री वादों पर चुटकी ली.
बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी रण में उतरने के बाद कांग्रेस ने भी दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए पूरी ताकत फूंक दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने उम्मीदवारों के लिए दिल्ली वालों से वोट मांगेगी. कांग्रेस अध्यक्ष बदरपुर के जैतपुर गांव में रैली करेंगी.
सोनिया गांधी पहली बार दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए उतरेंगी सोनिया गांधी. उनके सामने झुग्गी बस्तियों और कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक को बचाने की चुनौती है.
इसके साथ ही बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही आम आदमी पार्टी भी दिन भर ताबड़तोड़ सभाओं के जरिए अपनी स्थिति मजबूत करने की फिराक में है. नरेला, शास्त्री नगर, चांदनी चौक और बल्लीमारान में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कुमार विश्वास, भगवंत मान, योगेंद्र यादव, संजय सिंह, आशुतोष और जसराज जस्सी भी पार्टी के लिए सभाएं करेंगे.
बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी पर अश्लील टिप्पणी के आरोप में घिरे कुमार विश्वास भी ताबड़तोड़ तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस नेता अजय माकन की सीट सदर बाजार पर घर-घर जाकर वोट मांगेंगे. माकन सदर बाजार के अलावा शकूर बस्ती और वजीरपुर में भी सभाएं करेंगे. इसके बाद देर शाम सदर बाजार में नुक्कड़ सभा भी करेंगे.
बीजेपी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी गीता कॉलोनी में रोड शो करेंगी. बेदी के साथ पार्टी के लिए प्रचार में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी पूरे जोर शोर से उतरेंगे. बीजेपी अध्यक्ष वेस्ट पटेल नगर और इंदरपुरी में जनसभाएं करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष के साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों में स्मृति ईरानी और उमा भारती समेत कई मंत्रियों, सांसदों और तमाम स्टार प्रचारक भी सभाएं करेंगे.
दिल्ली की गद्दी पर बीजेपी को कब्जा दिलाने के लिए भगवा पार्टी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी अपने लाव लश्कर के साथ उतर चुका है. संघ के स्वयंसेवक बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.