चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

विदेशों से काला धन वापस लाएगी भाजपा: आडवाणी

लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा है कि भाजपा ने काले धन को वापस देश में लाने के लिए 4 लोगों की टास्‍क फोर्स बनाई है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी के पीएम इन वेटिंग लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा है कि भाजपा ने काले धन को वापस देश में लाने के लिए 4 लोगों की टास्‍क फोर्स बनाई है.

मुंबई में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है तो विदेशों के बैंकों में बंद काले धन को वापस अपने देश में लाएगी, जिसके लिए हमने चार लोगों द्वारा गठित एक टास्‍क फोर्स का गठन किया है.

उन्‍होंने कहा कि चार लोगों द्वारा गठित इस टास्‍क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. आडवाणी ने कहा कि यह काला धन हमारी देश की सुरक्षा को लेकर खतरा है और काले धन को लेकर तैयारी की गई रिपोर्ट पर सभी दलों की एक राय होनी चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement