scorecardresearch
 

बिहार में 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, 15 सितंबर से पहले उम्मीदवारों का ऐलान

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर ऊपजे विवाद के बीच बीजेपी की उपाध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि पार्टी कम से कम 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर ऊपजे विवाद के बीच बीजेपी की उपाध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि पार्टी कम से कम 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

पटना में बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी अपने सहयोगियों को 83 सीटों से ज्यादा नहीं देगी. बीजेपी 170 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन सहयोगी पार्टियों को ध्यान में रखते हुए 160 सीटों पर ही अपना हिस्सा तय करने को तैयार है.'

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सीट बंटवारे का मामला सुलझा लिया जाएगा और 15 सितंबर से पहले उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी. कहा जाता है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर घटक दलों के बीच मनमुटाव है. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर सोमवार को एनडीए के घटक दलों की हुई बैठक में भी सीट बंटवारे का मामला नहीं सुलझ सका था.

102 सीटों पर लड़ने की सलाह
गौरतलब है कि एनडीए की घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने पिछले दिनों बीजेपी को 102 सीटों पर चुनाव लड़ने और शेष सीटें घटक दलों को लिए छोड़ने की सलाह दी थी.

Advertisement

बिहार चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों एलजेपी, रालोसपा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) शामिल हैं. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement