आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में कार्यकर्ता मीटिंग में अपने कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिलेगा. उन्होंने AAP पर हमला करते हुए कहा, इस बार आधी सीटों पर तो आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी.
उन्होंने कहा मोदी जी की लोकप्रियता हमारे साथ है और हमें जमकर काम करना है. यही नहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि पिछले 7 महीने में मोदी सरकार ने देशभर में जनता का विश्वास जीता है और आपको उसी विश्वास को 'कैश' कराना है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को कम से कम 60 वोटरों पर काम करना है. इसके अलावा उन्होंने कहा लोकसंपर्क को भारतीय राजनीति में बीजेपी ही लेकर आयी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी का 10 करोड़ लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य है और इसे ध्यान में रखकर काम करें.