scorecardresearch
 

दिल्ली के हर परिवार को वोट की अपील करती चिट्ठी भेजेगी BJP

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मैराथन चुनाव प्रचार करते हुए दिल्ली के हर परिवार को एक चिट्ठी भेजेगी. इस चिट्ठी में दिल्ली में किरण बेदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने की अपील की जाएगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मैराथन चुनाव प्रचार करते हुए दिल्ली के हर परिवार को एक चिट्ठी भेजेगी. इस चिट्ठी में दिल्ली में किरण बेदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने की अपील की जाएगी.

Advertisement

बीजेपी इस मैराथन अभियान के जरिए दिल्ली के 1 करोड़ 20 लाख वोटरों के घरों में पहुंचना चाहती है. यह भारतीय चुनावी इतिहास में इस तरह की सबसे बड़ा प्रयोग हो सकता है. इस कवायद के लिए 40 लाख चिट्ठियां प्रिंट भी हो गई हैं. इन चिट्ठियों में किरण बेदी लोगों से समर्थन की गुहार लगा रही हैं. खास बात यह है कि हर चिट्ठी परिवार के मुखिया को संबोधित करते हुए लिखी गई है.

इन चिट्ठियों को अगले तीन दिनों में घर-घर तक पहुंचा दिया जाएगा. इस चिट्ठी में मोदी सरकार के कार्यों की जानकारी दी गई है. उनकी योजनाओं के बारे में बताया गया है. इतना ही नहीं इस चिट्ठी में मोदी, किरण बेदी और स्थानीय उम्मीदवार की तस्वीर भी है. बीजेपी ने अपना मैसेज पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी के धुआंधार चुनाव प्रचार की खूब चर्चा हुई थी. कई लोगों का मानना है बीजेपी की इतनी बड़ी जीत के पीछे उस प्रचार की भी अहम भूमिका है. हाल ही में चुनाव आयोग को दी गई जानकारी से यह खुलासा भी हुआ था कि बीजेपी 2014 लोकसभा चुनावों में प्रचार पर सबसे अधिक पैसा खर्च करने वाली पार्टी थी. दिल्ली में इस खतो-किताबत से बीजेपी को कितनी कामयाबी मिलती है, यह देखना भी दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement