इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने अभियान की शुरुआत 15 जुलाई से करेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया.
MLC चुनाव में बीजेपी की जीत
बीजेपी ने यह ऐलान बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद किया. इन चुनाव में बीजेपी ने 24 में से 12 सीटों पर कब्जा किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'बिहार में बाजी पलट गई है. लालू और नीतीश को बिहार की जनता ने आईना दिखा दिया है.
30 हजार सभाएं आयोजित होंगी
इस चुनावी अभियान में दम फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी हर विधानसभा में रथ निकालेगी और कुल 30 हजार सभाएं आयोजित की जाएंगी.
बहुमत का दावा
शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीन-चौथाई बहुमत मिलेगा.