इंडिया टुडे और एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के अलावा 'ABP न्यूज और सी-वोटर' के एग्जिट पोल में भी दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी की लहर दिख रही है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस स्थिति बेहद खराब दिख रही है.
ABP न्यूज और सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक तीन निगमों की 272 सीटों में से बीजेपी 218 सीटें जीत सकती है, आम आदमी पार्टी के खाते में 24 और कांग्रेस 22 सीटों पर सिमट सकती है. जबकि 8 सीटें अन्य के खाते में जा सकती है.
साउथ एमसीडी (103/104 सीटें): बीजेपी- 83, AAP- 9, कांग्रेस- 9, अन्य- 03.
नॉर्थ एमसीडी (104/104 सीटें): बीजेपी- 88, AAP- 06, कांग्रेस- 07, अन्य- 03.
ईस्ट एमसीडी (64/64 सीटें): बीजेपी- 47, AAP- 09, कांग्रेस- 06, अन्य- 02.
ABP न्यूज और सी-वोटर के एग्जिट पोल में अगर वोट फीसदी की बात करें तो दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि कांग्रेस को 18.2 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 17.6 फीसदी मत मिल सकते हैं.
गौरतलब है कि पिछले 10 सालों से दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 138, कांग्रेस को 77 और बीएसपी को 57 सीटें मिली थीं. तब आम आदमी पार्टी नहीं बनी थी.