चुरू विधानसभा क्षेत्र में 13 दिसंबर को हुए चुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है. बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस उम्मीदवार हाजी मकबुल मण्डेलिया को 24002 वोटों के अंतर से हरा दिया. गौर करने वाली बात है कि राजेन्द्र राठौड़ छठी बार विधायक बने हैं और तीन बार मंत्री पद पर भी रहे है.
चुनाव में राजेंद्र राठौड़ को 80100 तथा कांग्रेस के हाजी मकबुल मण्डेलिया को 60098 मत हासिल हुए. इस जीत के साथ विधानसभा में बीजेपी के सीटों की संख्या 163 हो गई है.
राजेन्द्र राठौड़ ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और जनता को दिया. जीत के बाद जब उनसे मंत्री पद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता हूं वे जो कार्य सौंपेंगी जिम्मेदारी से निभाउंगा.