scorecardresearch
 

मेरे कारण ही 2008 में एमपी में जीती थी बीजेपीः उमा भारती

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने पिछले विधानसभा चुनाव (2008) में मध्य प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने का श्रेय स्वयं को देते हुए कहा है अगर उन्होंने भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाकर चुनाव नहीं लड़ा होता तो कांग्रेस सत्ता में आ जाती.

Advertisement
X
उमा भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी
उमा भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने पिछले विधानसभा चुनाव (2008) में मध्य प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने का श्रेय लेते हुए कहा है कि अगर उन्होंने भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाकर चुनाव नहीं लड़ा होता तो कांग्रेस सत्ता में आ जाती.

Advertisement

उमा भारती ने कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा, उनकी पार्टी को पांच फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. उनका कहना है कि यह वोट राज्य सरकार के खिलाफ था जो उन्हें मिला, यही कारण है कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आ पाई.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उमा भारती ने कहा कि वर्ष 2008 में जिस तरह उन्होंने कांग्रेस का रास्ता रोका था, उसी तरह इस बार उन्होंने बीजेपी में आकर कांग्रेस का रास्ता रोका है, क्योंकि उन्हें मिलने वाला वोट बीजेपी को मिला है.

Advertisement
Advertisement