बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी के पास दो वोटर कार्ड हैं, जिन पर अलग-अलग एड्रेस दर्ज हैं. चुनाव आयोग इस बात की जांच कर रहा है कि अलग-अलग इलाकों से उन्हें दो कार्ड कैसे जारी किए गए.
चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक, किरण बेदी को दिल्ली के उदय पार्क और तालकटोरा लेन के पते पर अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र जारी किए गए हैं. इस बारे में पूछे जाने पर किरण बेदी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता है और जांच कर रहे हैं कि क्या उन्होंने तालकटोरा लेन के पते वाले पहले कार्ड को रद्द करने के लिए आवेदन किया है अथवा नहीं.
चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम मुद्दे की जांच कर रहे हैं और जल्द ही अंतिम नतीजे पर पहुंचा जाएगा.’ उन्होंने संकेत दिए कि अगर किरण बेदी ने अपने दोनों में से एक कार्ड को रद्द करने के लिए आवेदन नहीं किया है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.
उदय पार्क पता वाले कार्ड की आईडी संख्या TZD1656909 है, जबकि दूसरा पता कोठी नं दो, तालकटोरा लेन है, जिसका नंबर SJE0047969 है. बेदी ने अपने नामांकन पत्र में आवासीय पता के रूप में उदय पार्क का जिक्र किया है.
इस बारे में पूछे जाने पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने अपने तथ्यों की जांच नहीं की, जबकि आरोप लगाती है कि वोटर लिस्ट में AAP के मतदाताओं कई प्रविष्टियां दर्ज हैं. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘यह चुनाव आयोग को देखना है. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था कि AAP मतदाताओं के नाम फर्जी तरीके से दर्ज करवाए गए हैं. स्पष्ट रूप से उन्होंने तथ्यों की जांच नहीं की.’