scorecardresearch
 

'गुजरात मॉडल' नहीं, 'बिहार मॉडल' की जरूरत: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को कहा कि बिहार राज्य के लिए बिहार मॉडल की जरूरत है न कि गुजरात मॉडल की. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के गुजरात मॉडल का गुब्बारा भी 'इंडिया शाइनिंग' की तरह फूट जाएगा.

Advertisement
X
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार को कहा कि बिहार राज्य के लिए बिहार मॉडल की जरूरत है न कि गुजरात मॉडल की. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के गुजरात मॉडल का गुब्बारा भी 'इंडिया शाइनिंग' की तरह फूट जाएगा.

Advertisement

बिहार के औरंगाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने एनडीए के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. अपने तय समय से करीब दो घंटे देर से पहुंचे राहुल ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अगले पांच वर्षों में 10 करोड़ बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि बिहार को 'बिहार मॉडल' की जरूरत है, 'गुजरात मॉडल' की नहीं. बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है यहां के लोगों को शक्ति देने की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि अब जब वे भाजपा से अलग हो गए तो कई सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जब गुजरात में दंगे हो रहे थे तब वे केंद्र में मंत्री थे. उस समय वे क्यों नहीं सवाल उठाए?

Advertisement

राहुल ने कहा कि नीतीश सरकार में विकास की कई बातें हो चुकी हैं परंतु क्या एक भी बेरोजगार युवक को रोजगार मिल सका? उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के अमीर लोगों के नाम गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) की सूची में होता है, जबकि गरीबों का नाम गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) की सूची में होता है.

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस गरीबों को अधिकार दिलाने के लिए कृतसंकल्प है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, 'भोजन का अधिकार हमने दिया. भाजपा की जहां सरकार है, उन्हें वहां भ्रष्टाचार नहीं दिखता परंतु जहां कांग्रेस की सरकार है वहां भ्रष्टाचार दिखता है.'

Advertisement
Advertisement