scorecardresearch
 

भाषण के दौरान अभद्र भाषा बोलते रहे बीजेपी के गुलाबचंद कटारिया, कांग्रेस को दिया 'काकाजी' का नाम

राजस्थान विधानसभा प्रतिपक्ष नेता और बीजेपी के वरिष्‍ठ पदाधिकारी गुलाबचंद कटारिया ने मंगलवार को एक आमसभा के दौरान अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए बार-बार अभद्र शब्‍द का इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता हैं कटारिया
राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता हैं कटारिया

राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और बीजेपी के वरिष्‍ठ पदाधिकारी गुलाबचंद कटारिया मंगलवार को एक आमसभा के दौरान बार-बार अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहे और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी का भी मजाक उड़ाया.

Advertisement

उन्होंने लच्छेदार भाषण और जनता की तालियां बटोरने के लिए कांग्रेस पार्टी को 'काकाजी' तक बोल डाला. कटारिया राजस्थान के राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारभुजा गांव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के समर्थन में आम सभा को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम कोई बुद्धु हैं, एक रुपये किलो का गेहूं- 'काकाजी' 60 रुपये किलो का प्याज कैसे हो गया ये बता, किसान ने जब पैदा किया तब चार रुपये का भाव था, जिसने मेहनत की उसे चार रुपये मिलते हैं और इसके बाद ये धन्ना सेठ स्टॉककर ताला ठोक देता है.'

उन्‍होंने भाषण में फिर कहा, 'प्‍याज का स्‍टॉक करने के बाद धीरे-धीरे इसे निकाल कर चार के आठ-आठ के सोलह और सोलह के बत्तीस रुपये करते-करते 60 रुपये कर देता है. तुम हजार रुपये कर दोगे क्या?'

Advertisement

भाषण में उन्‍होंने कई बार अशोभनीय शब्‍द का इस्‍तेमाल किया. उन्‍होंने कहा, 'राज चलाते हो, इन बेइमानों को पर छापा मारकर सारा प्याज निकाल कर जनता में लुटा नहीं सकते राज कर रहे हो या मजाक?'

एक बार फिर जनता की तालियां बटोरने के लिए नेता जी बोले, तमाशा कर दिया. अयोग्यता की भी पराकाष्‍ठा कर दी. राजा-महाराजा के जमाने में जब अकाल पड़ता था और जब मालूम पड़ता कि किसी ने माल रोके रखा है तो सरकारी हुकुम से का कोठा लुटा देते थे. जाओ लुट जाओ.'

पढ़ें राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ी अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement