बिहार में आखिरी चरण के मतदान से पहले बीजेपी के नए विज्ञापन ने फिर से प्रदेश में सियासत को गर्म कर दिया है. बीजेपी ने अपने इस विज्ञापन में आरजेडी नेताओं लालू प्रसाद यादव और रघुवंश प्रसाद सिंह तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के गाय पर दिए बयानों को उद्धृत किया गया है और नीतीश पर सवाल दागे गए हैं.
अखबारों में छपे विज्ञापन के जरिये बीजेपी ने पूछा है कि मुख्यमंत्री जी आपके साथी हर भारतीय के पूज्य गाय का बार-बार अपमान करते रहे और आप फिर भी चुप रहे! बीजेपी ने पूछा है कि वोट बैंक की खातिर राजनीति करने की बजाय जवाब दीजिए नीतीश जी.
जेडीयू ने चुनाव आय़ोग से इस विज्ञापन को लेकर बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. महागठबंधन के नेता इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिले और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.
Patna: Mahagathbandhan leaders meet Bihar EC over BJP's advertisement for #BiharPolls today. pic.twitter.com/ukUrAYdCkg
— ANI (@ANI_news) November 4, 2015
इस विज्ञापन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि ये विज्ञापन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से दिए गए हैं या भटके हुए लोगों द्वारा दिए गए हैं.Have these ads in Bihar been given by BJP's fringe elements? Or by BJP top brass? pic.twitter.com/ZRUTbCWk0F
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2015