scorecardresearch
 

नीतीश, लालू ने महागठबंधन की ‘डीएनए जांच’ क्यों नहीं कराई: BJP

बिहार में DNA की लड़ाई अभी थम नहीं रही है. BJP प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश और लालू बताएं कि महागठबंधन के DNA की जांच क्यों नहीं कराई?

Advertisement
X

बिहार में DNA की लड़ाई अभी थम नहीं रही है. अब BJP ने DNA विवाद पर फिर पलटवार किया है. BJP ने विधानसभा चुनाव को लेकर JDU-RJD और कांग्रेस के महागठबंधन से मुलायम सिंह यादव के अलग होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर हमला बोला है.

Advertisement

BJP प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश और लालू बताएं कि महागठबंधन के DNA की जांच क्यों नहीं कराई?

महागठबंधन को बताया डूबता जहाज
रविशंकर ने मुलायम के साथ छोड़ने की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह महागठबंधन एक डूबता हुआ जहाज है. इसके कप्तान ने जहाज पहले ही छोड़ दिया है.

'ये तो मुलायम का अपमान है'
रविशंकर ने JDU के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के महागठबंधन से अलग होने के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाना मुलायम सिंह का ही अपमान है.

Advertisement
Advertisement