बिहार चुनाव के लिए सियासी पार्टियों ने पब्लिक के सामने वादों और इरादों की पोटली खोलनी शुरू कर दी है. BJP ने बिहार चुनाव के लिए 'विजन डॉक्युमेंट' जारी कर दिया है.
कांग्रेस, RJD और JDU को घेरा
पटना में 'विजन डॉक्युमेंट' जारी करते हुए अरुण जेटली ने कहा, '2005 में जंगलराज खत्म करने का संकल्प लिया गया था, पर बाद में JDU जंगलराज करने वालों से मिल गई.'
जेटली ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी बिहार में विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कांग्रेस, RJD और JDU के काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने साल में इन पार्टियों ने क्या किया? उन्होंने कहा कि विकास के मापदंडों पर बिहार अभी बहुत पीछे है.
बिहार के विकास के लिए काम करेगा NDA
वित्तमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद अगर बिहार में NDA की सरकार बनती है, तो पार्टी प्रदेश में विकास के लिए पूरा प्रयास करेगी. जिन क्षेत्रों की अब तक उपेक्षा होती आई है, पार्टी उसे प्रमुखता देगी.
BJP आरक्षण के पक्ष में
अरुण जेटली ने स्पष्ट किया कि बीजेपी आरक्षण की मौजूदा व्यवस्था बनाए रखने के पक्ष में है. उन्होंने कहा, 'हम आरक्षण के पक्ष में थे, हैं और रहेंगे.' उन्होंने कहा कि विरोधी इस मुद्दे पर जान-बूझकर भ्रम फैला रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरक्षण पिछड़ों को पिछड़ेपन से निकालने के लिए संवैधानिक प्रावधान है, जिसे जारी रखने के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है.
This vision document is a charter of development in Bihar: Finance Minister Arun Jaitley pic.twitter.com/xKkxhKpXE2
— ANI (@ANI_news) October 1, 2015
तीन टांगों पर चल रहा है महागठबंधन
अरुण जेटली ने कांग्रेस, JDU व RJD के महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यह तीन टांगों पर चल रहा है. उन्होंने कहा, 'वे तीन टांगों पर चलकर चुनाव नहीं जीत सकते हैं.'
अमित शाह का किया बचाव
अरुण जेटली ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर गोधरा कांड को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि यह बात अदालत में साबित हो चुकी है.
'विजन डॉक्युमेंट' जारी होने के मौके पर BJP के कुछ बड़े नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए पहले से बिहार में ही हैं, जबकि वित्तमंत्री अरुण जेटली गुरुवार को ही बिहार पहुंचे हैं.
घोषणापत्र में बीजेपी ने दलितों, पिछड़ों, मुस्लिमों के साथ-साथ युवाओं को लुभाने के लिए वादे किए है. पार्टी हर वर्ग को खुश करने की रणनीति बनाकर चल रही है.
PM मोदी को जानकारी देंगे अमित शाह
पटना में
घोषणापत्र जारी करने के बाद अमित शाह दिल्ली लौटने वाले हैं.
हालांकि अमित शाह के दिल्ली लौटने का कार्यक्रम पहले 5 अक्टूबर का था,
लेकिन नई जानकारी के मुताबिक शाह अपने बिहार दौरे को बीच में ही छोड़कर
गुरुवार को दिल्ली लौटेंगे. वे प्रधानमंत्री मोदी को बिहार चुनाव में
पार्टी की रणनीति और स्थिति पर अपडेट देंगे.