महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में किसी भी पार्टी को खुशी नहीं मिलेगी, क्योंकि वहां इनमें कोई भी पूर्ण बहुमत लाती हुई नहीं दिख रही है. मुंबई के बड़े बुकीज का ऐसा मानना है.
उनका कहना है कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में उतरने में देर कर दी, इसलिए उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना नहीं है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ये बुकीज सीटों पर जीत-हार के दांव लगाते हैं. उनका कहना है कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधान सभा में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 115 सीटें तक ला सकती है. उनका अनुमान है कि पार्टी को 110 से 115 सीटें तक मिलेंगी. लेकिन अभी भी बीजेपी अन्य तीन पार्टियों से कहीं पीछे है. उनका कहना है कि कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना 40 से 50 सीटें जीत सकती हैं. अब नरेंद्र मोदी का कोई चमत्कार ही पार्टी को 145 सीटें दिला सकता है जिसकी संभावना कम ही है.
पीएम मोदी को इस समय महाराष्ट्र के अलावा हरियाणा के चुनाव प्रचार में उतरना पड़ रहा है. अभी 13 अक्टूबर तक उन्हें महाराष्ट्र में 15 और रैलियां करनी हैं. अखबार के मुताबिक बुकीज का अंदाजा है कि चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना ही सरकार बनाने में बीजेपी का साथ देगी. 19 अक्टूबर को वहां वोटों की काउंटिंग होगी, लेकिन अगर बीजेपी 145 के करिश्माई आंकड़े तक पहुंच गई तो वह निर्दलीयों का साथ लेकर सरकार बना लेगी.
बुकीज का मानना है कि मुस्लिम वोटर कांग्रेस के खिलाफ पूरी तरह वोट नहीं करेंगे. उनके वोट अन्य पार्टियों को भी जा सकते हैं. लोक सभा चुनाव में बुकीज का अनुमान बहुत ही सही रहा था. उन्होंने ही कहा था कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा.