scorecardresearch
 

राहुल गांधी पर बतौर पीएम सट्टा लगना बंद हुआ

लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को घोषित होंगे पर सट्टा बाजार ने एक फैसला पहले ही सुना दिया है. राजकोट, इंदौर और अहमदाबाद सट्टा बाजार के मुताबिक राहुल गांधी देश के अगले पीएम नहीं बनेंगे. इन जगहों पर सटोरियों ने राहुल गांधी पर बोली लगाना बंद कर दिया है. ये खबर छपी है एक अंग्रेजी अखबार में.

Advertisement
X
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को घोषित होंगे पर सट्टा बाजार ने एक फैसला पहले ही सुना दिया है. राजकोट, इंदौर और अहमदाबाद के सट्टा बाजार के मुताबिक राहुल गांधी देश के अगले पीएम नहीं बनेंगे. इन जगहों पर सटोरियों ने राहुल गांधी पर बोली लगाना बंद कर दिया है. ये खबर छपी है एक अंग्रेजी अखबार में.

Advertisement

एक महीना पहले, सट्टा बाजार में राहुल गांधी का भाव 6-7 रुपये का था. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का भाव 500 से 525 रुपये था.

राहुल गांधी के भाव से ठीक उलट बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को 45 पैसे का भाव मिल रहा है. ऐसा ही रेट एक महीने पहले भी था. इसके मुताबिक, अगर कोई मोदी पर 100 रुपये का सट्टा लगाता है तो मोदी के पीएम बनने की स्थिति में उसे 145 रुपये मिलेंगे.

सट्टा बाजार की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया कि राहुल गांधी अब रेस से बाहर हो चुके हैं.

राजकोट-इंदौर सर्किल में एनडीए के सत्ता में आने का भाव 44 पैसे है. बीजेपी के 200 लोकसभा सीट जीतने का भाव 46 पैसे है तो 250 से ज्यादा सीटों के लिए 58 पैसे.

Live TV

Advertisement
Advertisement