भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी वी के सिंह ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं पर धौलाना में बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाया जबकि इसी पार्टी के दो नेताओं ने खोड़ा में बीजेपी के एजेंट को धमकाया. दोनों घटनाओं की रिपोर्ट चुनाव आयोग को दे दी गई है.
करीब 50,000 वोटर्स का नाम मतदाता सूची में नहीं था. कई लोग पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के साथ कतार में देखे गए. हिंडन एअर फोर्स स्टेशन के करीब 3,000 रक्षाकर्मी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद वोटिंग से वंचित रहे. कोर्ट ने कहा था कि रक्षाकर्मियों को जहां वे तैनात होंगे वहीं वोट करने दिया जाए. इन दोनों मामलों की रिपोर्ट भी आयोग को दी गई है.
पूर्व सेनाध्यक्ष ने वोटिंग खत्म होने के बाद कविनगर स्थित कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सपा नेता बिंटा यादव और राजपाल यादव ने उनकी पार्टी के एजेंट अमर चंद ठेकेदार को धमकी दी.