scorecardresearch
 

मोदी जैसों को सत्‍ता में आने से रोकने के लिए कुछ भी कर देंगे: मायावती

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा कि मोदी ने आज तक यह नहीं बताया कि उनकी जाति क्‍या है, वो सिर्फ यही कहते हैं कि मैं भी पिछड़ा वर्ग से हूं. ऐसे लोगों को सत्‍ता में आने से हमें रोकना होगा. इसके लिए हम अपना सब कुछ लगा देंगे.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा कि मोदी ने आज तक यह नहीं बताया कि उनकी जाति क्‍या है, वो सिर्फ यही कहते हैं कि मैं भी पिछड़ा वर्ग से हूं. ऐसे लोगों को सत्‍ता में आने से हमें रोकना होगा. इसके लिए हम अपना सब कुछ लगा देंगे.

Advertisement

मोदी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि अटल जी की भतीजी करुणा शुक्‍ला ने कांग्रेस ज्‍वॉइन कर ली है और वो कहती हैं कि जो व्‍यक्ति अपनी पर्सनल लाइफ नहीं संभाल सकता तो वो देश कैसे संभालेगा. कांग्रेस ने भी कहा है कि मोदी ने गुजरात में कभी चाय नहीं बेची है. उन्‍होंने कहा कि मोदी ने आज तक यह नहीं बताया कि उनकी जाति क्‍या है, वो सिर्फ यह ही कहते हैं कि मैं भी पिछड़ा वर्ग से हूं. ऐसे लोगों को सत्‍ता में आने से हमें रोकना होगा.

बीजेपी पर करारा वार करते हुए मायावती ने कहा कि इसे दिल्‍ली से दूर रखने के लिए हम सब कुछ लगा देंगे. मायावती ने कहा कि बीजेपी मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि बहुत ज्‍यादा पाप होता है. देश में बीजेपी का बहुत ज्‍यादा पाप हो गया है.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी मुसलमानों से यदि हजार बार भी माफी मांगती है तब भी मुसलमान उनकी करनी के लिए उन्‍हें माफ नहीं करेंगे. यूपी के मुसलमानों का झुकाव बसपा की ओर है, इससे सभी दल भयभीत हो गए हैं. ओपिनियन पोल के बाबत मायावती ने कहा कि इसे बैन कर देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement