बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मोदी ने आज तक यह नहीं बताया कि उनकी जाति क्या है, वो सिर्फ यही कहते हैं कि मैं भी पिछड़ा वर्ग से हूं. ऐसे लोगों को सत्ता में आने से हमें रोकना होगा. इसके लिए हम अपना सब कुछ लगा देंगे.
मोदी पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है और वो कहती हैं कि जो व्यक्ति अपनी पर्सनल लाइफ नहीं संभाल सकता तो वो देश कैसे संभालेगा. कांग्रेस ने भी कहा है कि मोदी ने गुजरात में कभी चाय नहीं बेची है. उन्होंने कहा कि मोदी ने आज तक यह नहीं बताया कि उनकी जाति क्या है, वो सिर्फ यह ही कहते हैं कि मैं भी पिछड़ा वर्ग से हूं. ऐसे लोगों को सत्ता में आने से हमें रोकना होगा.
बीजेपी पर करारा वार करते हुए मायावती ने कहा कि इसे दिल्ली से दूर रखने के लिए हम सब कुछ लगा देंगे. मायावती ने कहा कि बीजेपी मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि बहुत ज्यादा पाप होता है. देश में बीजेपी का बहुत ज्यादा पाप हो गया है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी मुसलमानों से यदि हजार बार भी माफी मांगती है तब भी मुसलमान उनकी करनी के लिए उन्हें माफ नहीं करेंगे. यूपी के मुसलमानों का झुकाव बसपा की ओर है, इससे सभी दल भयभीत हो गए हैं. ओपिनियन पोल के बाबत मायावती ने कहा कि इसे बैन कर देना चाहिए.