बुलेट राजा और पान सिंह तोमर जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया खुलकर बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के विरोध में उतर आए हैं. धूलिया ने कहा है कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके लिए वह दिन बेहद दुखद होगा. धूलिया ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फिल्म क्लब द्वारा आयोजित सातवें अन्तरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में यह बात कही.
मैं मोदी के दावों से सहमत नहीं
तिग्मांशु धूलिया ने कहा, ‘जहां तक गुजरात के आर्थिक मॉडल का सवाल है तो मैं मोदी के दावों से सहमत नहीं हूं. समय ही सचाई बताएगा. अपने नागरिकों की मेहनत के कारण गुजरात हमेशा से आर्थिक विकास का रोल मॉडल रहा है. यह कोई नई बात नहीं है.’
आम आदमी पार्टी से प्रभावित हूं
धूलिया ने आम आदमी पार्टी के उभार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप द्वारा उठाये जा रहे मुद्दे आने वाले वर्षों में राजनीति के कलेवर को प्रभावित करेंगे. धूलिया ने फिल्म सेंसर बोर्ड को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘वे लोग दोहरे पैमाने रखते हैं. स्थापित फिल्म निर्माण पक्षों के लिये उनके मानक दूसरे हैं और बिना किसी सिफारिश वाले संघर्षशील लोगों के लिये उनके पैमाने अलग हैं.’
बुधवार रात संपन्न तीन दिन के फिल्मोत्सव में लगभग 150 लघु फिल्मों एवं वृत्तचित्रों का प्रदर्शन किया गया. अन्तरराष्ट्रीय फिल्म वर्ग में देवदत्त चक्रवर्ती की ‘रोड रेज’ को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया, जबकि राष्ट्रीय वर्ग में अंकुर बंसल द्वारा निर्देशित ‘मौलाबख्श’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म करार दिया गया. साउंड थीफ, वीपिंग क्लाउड्स और चित्रपांगा :ए बटरफ्लाई फिल्मों को विशेष जूरी अवॉर्ड से नवाजा गया.