असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में सोमवार को भारी मतदान हुआ. असम में करीब 85 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 79.51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हालांकि इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं और पुलिस फायरिंग में एक बुजुर्ग मतदाता की मौत भी हो गई.
चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि असम में शाम पांच बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 82.02 फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि शाम पांच बजे तक काफी संख्या में मतदाता कतार में लगे हुए थे. आखिरी मतदान प्रतिशत करीब 85 फीसदी जाने की संभावना है.
Voter turnout was 82.02% in Assam at 5 pm today, this could change when final figure comes in: Election Commission pic.twitter.com/XFUBnP5c0k
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
असम में दूसरे और अंतिम दौर में सोमवार को 61 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. इस दौरान बरपेटा जिले में सोरभोग क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर लाइन लगाने को लेकर सीआरपीएफ के जवानों और मतदाताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई. मामले में चुनाव आयोग ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटना में सीआरपीएफ का एक सहायक कमांडेंट और एक कांस्टेबल को भी चोटें आई हैं.
Kokrajhar: Polling closed for second and final phase of Assam Assembly elections pic.twitter.com/wbEMJRZhsy
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
कामरूप में चली गोलियां
इसी तरह कामरूप में चायगांव में एक मतदान केन्द्र पर वोट डालने आई एक गर्भवती महिला वापस जाते समय अपने दूसरे बच्चे को वहीं भूल गई. जब वह बच्चा वापस लेने आई तो सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल ने उसके साथ कथित रूप से बदसुलूकी की, जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया और हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं.
WATCH: Women dance and celebrate after casting their vote at a polling booth in Kokrajhar in final phase #Assamhttps://t.co/v8tMAXDvSC
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
घटना के बाद उस मतदान केन्द्र पर तैनात सीआरपीएफ की पूरी टीम को वहां से हटा लिया गया. पुलिस के जिला अधीक्षक प्रशांत सैकिया ने यह जानकारी दी.
Voters of #Assam will reward Cong for good work it has done for people of state in last 15 years: Dr. Manmohan Singh pic.twitter.com/AZmSYwswcU
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
मनमोहन सिंह ने भी डाला वोट
मतदान शुरू होने के बाद विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट डालने को उत्सुक मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. वोट डालने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं, जिन्होंने दिसपुर सरकारी हाई स्कूल में बने मतदान केन्द्र में वोट डाला. राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व करने वाले मनमोहन सिंह का निवास गुवाहाटी में दर्ज है और वहां की मतदाता सूची में उनका नाम है. वह वोट डालने के लिए दिल्ली से विशेष रूप से यहां आए.
Nagaon: Polling closed for second and final phase of Assam Assembly election pic.twitter.com/mvLmPfuyUH
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
इन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद
चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी की खबरें मिली थीं, जिन्हें तत्काल बदल दिया गया. दूसरे दौर के मतदान में जिन लोगों का चुनावी भाग्य मतदान मशीनों में बंद हो गया, उनमें राज्य के केबिनेट मंत्री रकीबुल हसन, चंदन सरकार और नजरूल इस्लाम कांग्रेस से, असम गण परिषद के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ भट्टाचार्य शामिल हैं. कुल 525 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
Kokrajhar (Assam): Voting underway for the second and final phase of assembly elections (Visuals from a tea estate) pic.twitter.com/O9uo9Z3cJF
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
कांग्रेस असम में मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की रहनुमाई में राज्य में चौथी बार सरकार बनाने की उम्मीद लगाए है. पार्टी ने कुल 57 उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी के 35 और उसके सहयोगी अगप के 19 और बीपीएफ के 10, एआईयूडीएफ के 47, सीपीएम के नौ और सीपीआई के 5 उम्मीदवारों का चुनावी मुस्तकबिल दांव पर हैं. राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 65 पर 4 अप्रैल को मतदान के पहले दौर में वोट डाले गए थे.
BJP is winning. BJP is forming the Govt (in Assam): BJP's Assam chief ministerial candidate Sarbananda Sonowal pic.twitter.com/7mDD9jyKzl
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
बम से भरे दो झोले बरामद
बर्दवान के जमुरिया चुनाव क्षेत्र के मतदान केंद्रो से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबर मिली है. सीपीएम के एक एजेंट को कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीटा और उसे मतदान केंद्र में घुसने से रोका. हालांकि टीएमसी ने इस आरोप को गलत बताया है. पुलिस ने जमुरिया में एक मतदान केंद्र के पास बम से भरे दो झोले बरामद किए.
Two bags with crude bombs in them found in Jamuria (Asansol,West Bengal). Police team present at the spot. pic.twitter.com/fE8sbKkHsN
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
मतदान अधिकारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
पश्चिमी मिदनापुर जिले के नारायणगढ़ में टीएमसी और सीपीएम समर्थकों के बीच उस समय हाथापाई की नौबत आ गई, जब वामपंथी पार्टी के राज्य सचिव और विपक्ष के नेता सूर्य कांत मिश्रा, जो क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, को सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. बर्दवान जिले के पंडावेश्वर चुनाव क्षेत्र में एक बूथ पर मतदान अधिकारी परिमल बौरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिस कारण मतदान कुछ देर के लिए बाधित हुआ. एक अन्य अधिकारी के काम संभालने के बाद मतदान दोबारा शुरू हुआ.
Cong leader Manas Bhuniya casts his vote in West Midnapore for 2nd part of 1st phase of #WestBengal Assembly polls pic.twitter.com/59NlGEJ4sZ
— ANI (@ANI_news) April 11, 2016
बंगाल में इनके भविष्य का हुआ फैसला
राज्य में जिन बड़े नामों का चुनावी भाग्य सोमवार के मतदान से निर्धारित होगा, उनमें बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मानस भुइयां, राज्य के मंत्री मलय घटक, अभिनेता सोहम चक्रवती और सूर्य कांत मिश्रा शामिल हैं. पश्चिमी मिदनापुर, बांकुरा और बर्दवान जिलों में फैली 31 सीटों पर सोमवार को हुए मतदान के लिए 163 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 21 महिलाएं हैं. सत्तारूढ़ टीएमसी, वाम-कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी ने इस दौर के मतदान वाले सभी क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं.