बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि असम में परिवर्तन के लिए ही बंपर वोटिंग हुई है. 'आज तक' के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की रैली में जिस तरह की भीड़ आ रही है और हमारे उम्मीदवारों को समर्थन मिल रहा है उससे यह तय हो गया है कि वोटिंग परिवर्तन के लिए हो रहा है.
शाह ने जोर देकर कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद असम में एनडीए सरकार बनने की मजबूत नींव पड़ गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 15 साल के शासन में भ्रष्टाचार से असम की जनता परेशान है और छुटकारा चाहती है.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर चुप्पी तोड़े कांग्रेस
शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि असम में बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ा मुद्दा है, लेकिन इस विषय पर मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनका रुख क्या है? आज तक उनका कोई जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण की वोटिंग के बाद स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस को बहुत वोट नहीं मिलने जा रहा. मैं जनता से पूछता हूं कि आपको बीजेपी की सरकार चाहिए या कांग्रेस और बदरुद्दीन की सरकार.
सबसे ज्यादा सरकार कांग्रेस ने गिराई
शाह ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है. इसके साथ ही 13 राज्यों में भी बीजेपी की सरकार है. इससे पता चलता है कि जनता किसको पसंद करती है और कांग्रेस की बात को कितना सुनती है. उन्होंने कहा कि आर्टिकल 356 का दुरुपयोग सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी ने ही किया है. राहुल गांधी को शायद अपनी पार्टी का इतिहास पता नहीं है. इसका इस्तेमाल कर सबसे ज्यादा सरकारें कांग्रेस ने ही गिराई हैं. उन्हें अपनी पार्टी को संभाल कर रखनी चाहिए.
आखिरी सांस तक भारत माता की जय बोलेंगे
शाह ने कहा कि भारत माता की जय के मसले पर पार्टी ने मीटिंग कर अपना रुख साफ कर दिया. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारत माता की जय को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सबको भारत माता की जय बोलना चाहिए. हम बचपन से ऐसा बोलते आए हैं. और जब तक सांस चलेगी भारत माता की जय बोलते रहेंगे.
जरूर बनेगा भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के विषय पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में साफ लिखा हुआ है कि आपसी सहमति से या फिर कोर्ट के फैसले से हम सब मिलकर राम मंदिर बनवाएंगे. कैग के मसले पर उन्होंने कहा कि यूपीए शासन को देखकर ही तो लोगों ने नया पीएम चुन लिया है. अब उन्हें आरोप लगाना बंद करना चाहिए. इसी वजह से तो कांग्रेस को 44 सीटें ही मिली हैं.