scorecardresearch
 

विधानसभा उपचुनाव: यूपी की गाजियाबाद से लेकर पंजाब की गिद्दड़बाहा सीट... अब तक कहां कितनी वोटिंग, जानिए

विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को विभिन्न राज्यों की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है. सबसे अधिक मतदान पंजाब की गिद्दड़बाहा सीट पर 50.09% और सबसे कम उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट पर 20.92% दर्ज किया गया.

Advertisement
X
दोपहर 1 बजे तक पंजाब के गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा वोटिंग, गाजियाबाद में सबसे कम मतदान (प्रतीकात्मक फोटो)
दोपहर 1 बजे तक पंजाब के गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा वोटिंग, गाजियाबाद में सबसे कम मतदान (प्रतीकात्मक फोटो)

पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है. इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं. इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है.

Advertisement

विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को विभिन्न राज्यों की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है. सबसे अधिक मतदान पंजाब की गिद्दड़बाहा सीट पर 50.09% और सबसे कम उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट पर 20.92% दर्ज किया गया. मतदान के दौरान सभी राज्यों में मतदाताओं में उत्साह देखा गया. कुछ सीटों पर मतदान का प्रतिशत औसत से अधिक रहा, जबकि कुछ जगहों पर धीमी शुरुआत हुई है.

दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत (सीटवार):

 

राज्य सीट का नाम  मतदान प्रतिशत
केरल पलक्कड़ 40.16%
पंजाब डेरा बाबा नानक 40.40%
पंजाब बरनाला 28.10%
पंजाब चब्बेवाल 27.95%
पंजाब गिद्दड़बाहा 50.09%
उत्तर प्रदेश कुंदरकी 41.01%
उत्तर प्रदेश करहल 32.29%
उत्तर प्रदेश कटेहरी 36.54%
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद 20.92%
उत्तर प्रदेश सिशामऊ 28.50%
उत्तर प्रदेश मीरा पुर 36.77%
उत्तर प्रदेश मझवां 31.68%
उत्तर प्रदेश खैर 28.80%
उत्तर प्रदेश फूलपुर 26.67%
उत्तराखंड केदारनाथ 34.40%

              
अब तक की मुख्य बातें:
पंजाब:
गिद्दड़बाहा सीट पर अब तक सबसे अधिक मतदान (50.09%)।
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में सबसे कम मतदान (20.92%)।
केरल: पलक्कड़ में 40.16% मतदान दर्ज।
मतदान शाम तक जारी रहेगा, और अंतिम प्रतिशत देर रात तक सामने आएंगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement