scorecardresearch
 

BJP सांसद गिरिराज सिंह के पीछे मतदान केंद्र में पहुंचा कैमरा, विवाद

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह बड़हैया में सुबह-सुबह ही अपना वोट देने पहुंचे. यहां पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. फिर जब वोट देने पहुंचे तो मीडिया के कैमरे भी उनके पीछे-पीछे मतदान केंद्र में पहुंच गए. नियमों के मुताबिक मतदान केंद्र में कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है.

Advertisement
X

बिहार चुनाव का प्रचार के दिन से ही विवादों से नाता रहा है. मतदान के दिन भी एक विवाद खड़ा हो गया. विवाद के केंद्र में फिर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ही हैं. लेकिन अबकी बार वह अपने बयान की वजह से नहीं, बल्कि कवरेज की वजह से विवाद में हैं.

दरअसल, गिरिराज बड़हैया में सुबह-सुबह ही वोट देने पहुंचे . यहां पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. फिर जब वोट देने लगे तो मीडिया के कैमरे भी उनके पीछे-पीछे मतदान केंद्र में पहुंच गए. नियमों के मुताबिक मतदान केंद्र में कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

गिरिराज के वोट डालने के कुछ ही देर में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में साझा किया जाने लगा. हालांकि अभी तक इस मामले में न तो किसी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और न ही चुनाव आयोग की ओर से कोई टिप्पणी की गई. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में गिरिराज ने कहा था कि अबकी बार बिहार में महागठबंधन का थोबड़ा साफ होगा .

Advertisement
Advertisement