गुजरात में पहले दौर के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार मे पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण के लिए वोटरों को लुभाने में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगाएं पूरी ताकत.
मोदी आज 9 जगहों पर रैली करेंगे. इन जगहों में सावरकुंडला, धांगधरा, सुरेंद्रनगर और ढोलका शामिल हैं. इसके साथ ही मोदी का प्रथम चरण (सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और अहमदाबाद ग्रामीण) के लिए प्रचार थम जाएगा.
इसके अलावा नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के चुनाव के लिए पेटलाड, नादिया, बहरामपुर अहमदाबाद सिटी, घीकांटा अहमदाबाद सिटी में भी प्रचार करेंगे. इन जगहों पर मोदी दोपहर बाद प्रचार करते दिखेंगे.
आडवाणी भी आज करेंगे प्रचार
मोदी की हैट्रिक के लिए आडवाणी भी लगाएंगे जोर, आज गुजारत में करेंगे प्रचार. लालकृष्ण आडवाणी साणंद, साबरमती और नरोदा में प्रचार करेंगे. बीजेपी के लिए वोट मांगने मैदान में उतरेंगे पार्टी के तमाम दिग्गज, स्टार प्रचारकों का भी लगेगा मजमा. स्मृति ईरानी कुटियाना और पोरबंदर में प्रचार करेंगी.
मोदी के लिए मैदान में स्टार प्रचारक
मोदी के प्रचार में जुटी है सितारों की टीम, परेश रावल घूम-घूम कर मांग रहे हैं मोदी के लिए वोट. बालिका वधू से लोकप्रिय हुई अविका गौर भी मोदी के मंच पर, जीत के लिए जुटे छोटे पर्दे के सितारे.
खिचड़ी सीरियल के राजीव मेहता भी कर रहे हैं गुजरात में चुनाव प्रचार, बीजेपी के लिए वोट देने की जनता से अपील. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार भी पहुंचे गुजरात, भावनगर में दिलीप जोशी जेठालाल समेत, तारक मेहता के कई कलाकारों ने किया प्रचार.