scorecardresearch
 

मोदी की तुलना 'बंदर' से नहीं, क्योंकि बंदर निर्दोष पशु: अर्जुन मोढवाडिया

कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाढ़िया से बंदर से मोदी की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी मोदी की तुलना बंदर से नहीं की. वो कहते हैं कि वो ऐसी तुलना कर भी नहीं सकते क्योंकि बंदर तो बेहद सीधा और निर्दोष पशु होता है.

Advertisement
X
अर्जुन मोडवाढ़िया
अर्जुन मोडवाढ़िया

चुनाव रैलियों में कुछ भी बोल जाना अब नेताओं को मुश्किलों में फंसा सकता है. चुनाव आयोग ने गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोडवाढ़िया को उनके बंदर वाले बयान पर जमकर फटकार लगाई है और ये चेतावनी दी है कि वो ऐसे बयानों से बचें.

Advertisement

हालांकि जब अर्जुन मोडवाढ़िया से इस बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही बेबाक अंदाज में ये कह दिया कि उन्होंने कभी भी मोदी की तुलना बंदर से नहीं की. वो कहते हैं कि वो ऐसी तुलना कर भी नहीं सकते क्योंकि बंदर तो बेहद सीधा और निर्दोष पशु होता है.

अब बयानों के भंवर में चुनाव आयोग की फटकार पर मोडवाढ़िया पलट तो गए हैं. लेकिन, जो नया बयान उन्होंने दिया है, वो भी मोदी पर बड़ा हमला है.

Advertisement
Advertisement