scorecardresearch
 

राखी सावंत की शिकायत के बाद AAP उम्मीदवार मयंक गांधी के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर-पश्चिम मुंबई संसदीय क्षेत्र से AAP के उम्मीदवार मयंक गांधी के खिलाफ बॉलीवुड कलाकार राखी सावंत ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनके खिलाफ ‘अभद्र’ भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद मयंक गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
राखी सावंत (फाइल फोटो)
राखी सावंत (फाइल फोटो)

उत्तर-पश्चिम मुंबई संसदीय क्षेत्र से AAP के उम्मीदवार मयंक गांधी के खिलाफ बॉलीवुड कलाकार राखी सावंत ने आरोप लगाया कि उन्होंने उनके खिलाफ ‘अभद्र’ भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद मयंक गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

एक अखबार ने मयंक गांधी के हवाले से खबर छापी कि जो लोग ‘मजा मारना’ चाहते हैं, वही राखी को वोट देंगे. इसके बाद राखी ने ओशिवारा थाने से संपर्क किया. सीनियर इन्‍पेक्‍टर नासिरखान पठान ने कहा कि मयंक गांधी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दूसरी ओर, मयंक गांधी ने कहा कि उनका मतलब कोई अशोभनीय टिप्पणी करना नहीं था. उन्होंने कहा, ‘मैंने केवल इतना कहा था कि राखी सावंत और कमाल आर खान जैसे गैर संजीदा उम्मीदवारों के लिए सिर्फ गैर संजीदा मतदाता ही वोट करेंगे. इसमें किसी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी नहीं थी.’

Advertisement
Advertisement