बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को 'नरभक्षी' कहने पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज हो चुकी है, लेकिन लालू को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
लालू के खिलाफ दो एफआईआर
लालू ने कहा, 'केस दर्ज होना तो मेरे लिए शोभा की बात है.' अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन बताया कि अमित शाह पर टिप्पणी के लिए लालू प्रसाद के खिलाफ पटना और जमुई में एफआईआर दर्ज की गई, जिसे निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधि कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं का उल्लंघन पाया.
चारा चोर के जवाब में कहा था नरभक्षी
लालू के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी जमुई जिले के सिकंदरा पुलिस थाने में उस टिप्पणी के लिए दर्ज की गई है, जो उन्होंने 4 अक्टूबर को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए की थी. आरजेडी अध्यक्ष ने ‘नरभक्षी’ वाली टिप्पणी अमित शाह की की उनके खिलाफ की गई ‘चारा चोर’ टिप्पणी की प्रतिक्रिया में की थी.