scorecardresearch
 

राहुल की रैली आयोजित करने वालों पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पनवेल में पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली एक अस्पताल के पास आयोजित करने के लिए आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के पनवेल में पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली एक अस्पताल के पास आयोजित करने के लिए आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि यह मामला भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर आयोजनकर्ता अरुण जी भट्ट के खिलाफ दर्ज किया गया है.

अस्‍पताल के बाहर हुई थी रैली
भट्ट पर ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून, 2000 और पर्यावरण संरक्षण कानून 1986 के अलग अलग प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोमैया ने कहा कि पनवेल के ग्रामीण अस्पताल के बाहर रैली आयोजित करने की अनुमति देने से पहले प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे नियम और कानून का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है. इस मामले में रायगढ़ के जिलाधिकारी सुभाष सोनावाने ने अधिकारियों से मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Advertisement
Advertisement