आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 41 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आप भी मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. साथ ही वोट डालने के बाद अपनी 'सेल्फी' खींचकर हमें भेजिए. हम उसे रीट्वीट करेंगे.
सेल्फी ऐसी हो जिसमें इंक लगी उंगली भी नजर आए. इस सेल्फी को आज तक के ट्विटर हैंडल @aajtak पर ट्वीट करिए. हम आपकी फोटो रीट्वीट करेंगे.
हम आपकी सेल्फी आज तक की गैलेरी में भी दिखाएंगे. तो जल्दी कीजिए, देर किस बात की, भेज डालिए अपनी सेल्फी.
लोकसभा चुनाव के नौवें चरण की वोटिंग में आज 41 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 18 सीटों पर भी आज वोटिंग हो रही है जिसमें वाराणसी भी शामिल है. नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और अजय राय के बीच तिकोने मुकाबले की वजह से देश भर की नजर इस सीट पर लगी हुई है.