scorecardresearch
 

वोट की खातिर फिर चंद्र मोहन अवतार में लौटे चांद मोहम्मद

इश्क के लिए 2008 में अपना धर्म, राजनीति और परिवार छोड़ने वाले हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चांद मोहम्मद उर्फ चंद्र मोहन अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं. चुनाव से ठीक पहले चांद मोहम्मद अपने पुराने नाम चंद्र मोहन के नाम से सक्रिय राजनीति में इन दिनों प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement
X
चांद मोहम्मद उर्फ चंद्र मोहन (फाइल फोटो)
चांद मोहम्मद उर्फ चंद्र मोहन (फाइल फोटो)

इश्क के लिए 2008 में अपना धर्म, राजनीति और परिवार छोड़ने वाले हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चांद मोहम्मद उर्फ चंद्र मोहन अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं. चुनाव से ठीक पहले चांद मोहम्मद अपने पुराने नाम चंद्र मोहन के नाम से सक्रिय राजनीति में इन दिनों प्रचार कर रहे हैं.

Advertisement

'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, अपनी प्रेमिका फिजा के लिए चंद्र मोहन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम चांद मोहम्मद रख लिया था. लेकिन हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले वो हरियाणा जनहित कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं और लोगों से घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.

चंद्र मोहन हिसार के नलवा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान लोगों के घर जाकर कहते हैं, 'ताऊ तेरा छोरा आ गया'. गौरतलब है कि चंद्र मोहन और अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था. हालांकि दोनों के तलाक के बाद फिजा अपने घर पर संदिग्ध हालत में मृत मिली थीं.

चंद्र मोहन के लिए उनकी पहली पत्नी सीमा बिश्नोई, मां जसमा देवी और बहन रोशनी बिश्नोई भी प्रचार कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement