भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस को लोकतांत्रिक पंरपरा में विश्वास नहीं है. यही कारण है कि वह केंद्र में सरकार चलाते हैं और हिसाब देने के बजाय हिसाब मांगते हैं.
मोदी ने आज महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी जिले में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का चुनाव है और सरकार को अपने कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. लेकिन केंद्र सरकार हिसाब देने के बजाय मोदी सरकार का हिसाब मांग रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह जनता को अपने काम का हिसाब दें क्योंकि जनता ने उन्हें चुना था. लेकिन कांग्रेस को लोकतांत्रिक परंपरा में विश्वास नहीं है. वह परिवारवाद पर चलते हैं और परिवारवाद को मानते हैं, इसलिए उन्हें जनता की परवाह नहीं है.
मोदी ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है और कांग्रेस को जनता की परेशानी में खुशी होती है. कांग्रेस के शहजादे गरीबी का मजाक उड़ाते हैं और कहते हैं कि गरीबी मानसिक अवस्था है. उनके लिए गरीबी टूरिज्म से ज्यादा कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि वे गरीबों के घर जाते हैं वहां फोटो खिंचवाते हैं. अपने साथ मीडिया को भी लेकर जाते हैं तथा उनका खाना भी खा जाते हैं. वे सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, इसलिए गरीबी उन्होंने देखी नहीं और उनके लिए गरीबी टूरिज्म के अलावा कुछ नहीं है.