scorecardresearch
 

चौटाला ने बुद्ध से की देवीलाल की तुलना, कांग्रेस-BJP दोनों पर बरसे

इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख ओम प्रकास चौटाला ने रविवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश को पीछे ले जा रही है और वह सत्ता के भूखे नहीं हैं, बस देवी लाल के सपने पूरे करना चाहते हैं, जिन्होंने वीपी सिंह के लिए प्रधानमंत्री के पद का भी त्याग कर दिया था. इस मौके पर उन्होंने देवीलाल की तुलना गौतम बुद्ध से कर डाली.

Advertisement
X
Om prakash Chautala
Om prakash Chautala

इंडियन नेशनल लोक दल के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने रविवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश को पीछे ले जा रही है और वह सत्ता के भूखे नहीं हैं, बस देवी लाल के सपने पूरे करना चाहते हैं, जिन्होंने वीपी सिंह के लिए प्रधानमंत्री के पद का भी त्याग कर दिया था. इस मौके पर उन्होंने देवीलाल की तुलना गौतम बुद्ध से कर डाली.

Advertisement

इनेलो हरियाणा में एक दशक से भी ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है. शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद 79 वर्षीय ओम प्रकाश चौटाला जेल में सजा काट रहे हैं. फिलहाल वह स्वास्थ्य के आधार पर जमानत लेकर बाहर हैं और अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने कई रैलियों को संबोधित किया.

होडल में उन्होंने कहा, 'मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि हम सत्ता के भूखे नहीं हैं. सत्ता पाना हमारा मकसद नहीं है. हमारा मिशन है देवी लाल के सपनों को पूरा करना. हमने सत्ता में रहने के दौरान जो काम किया, हम उसके आधार पर भी वोट चाहते हैं.'

उन्होंने कहा कि देश के उपप्रधानमंत्री रहे देवीलाल ने वीपी सिंह के लिए प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था. इतिहास साक्षी है कि सभी महान लोगों ने कुर्बानी दी थी, चाहे वो भगवान राम हों, कृष्ण हों, महावीर हों या बुद्ध हों. जिसने भी बलिदान किया है उसका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है और उसके जाने के बाद भी लोग उसे प्यार और सम्मान देते हैं. देवी लाल ऐसे ही शख्स थे.'

Advertisement

चौटाला ने बीजेपी पर भी प्रहार किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद ही सरकार बनाने के सपने देख रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement