चारों राज्यों में सबसे ज्यादा कांटे का मुकाबला छत्तीसगढ़ में है. दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 46 और कांग्रेस 41 सीटों पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
अब तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 16 सीटें और कांग्रेस 15 सीटें जीत चुकी है. 'चावल वाले बाबा' के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंदगांव से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की अलका मुडलियार को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. अलका नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेता उदय मुडलियार की पत्नी हैं.
दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा आगे चल रही हैं. नंदकुमार पटेल के बेटे उमेश पटेल पीछे चल रहे हैं. बस्तर और दंतेवाड़ा से कांग्रेस आगे चल रही है. बीेजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बस्तर इलाके के 11 सीटों को जीता था जबकि कांग्रेस एक पर ही जीत हासिल कर पाई थी.
अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी आगे चल रहे हैं. छत्तीसगढ में रमन सिंह को हैट्रिक बनाने में मुश्किल पेश आती दिख रही है. अब तक बेहद करीबी मुकाबला है.