scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में सोनिया और मोदी की सभाएं आज, सुरक्षा बढ़ी

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी
नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सभाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने यह जानकारी दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में, सोनिया गांधी 7 नवंबर को नक्सल प्रभावित कोंडागांव में, राहुल गांधी 8 नवंबर को नक्सल प्रभावित कांकेर में और मनमोहन सिंह 9 नवंबर को रायपुर में सभाएं करेंगे.

इसके अलावा कांग्रेस और बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेता इन क्षेत्रों में सभाएं करेंगे. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेताओं की सभाओं को लेकर पुलिस को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. राज्य की पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सली चुनाव को प्रभावित करने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं पर हमले कर सकते हैं. सूचना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्य में चुनाव के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा बलों को यहां तैनात किया गया है. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनंदगांव क्षेत्र की 18 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को और अन्य 72 सीटों पर 19 नवंबर को वोटिंग होगी. राज्य में कुल 985 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.

Advertisement

उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला छत्तीसगढ़ के 1 करोड़ 67 लाख 97 हजार 368 मतदाता करेंगे. इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 85 लाख 51 हजार 862 और महिला मतदाताओं की संख्या 82 लाख 45 हजार 506 है. राज्य में 21 हजार 418 मतदान केंद्र हैं और 1 लाख से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी चुनाव कार्य में हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement