scorecardresearch
 

NDA में सीट बंटवारे से LJP नाराज, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले चिराग

बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा हुई तो मंच से कहा गया कि कोई तनातनी नहीं है. सब एकजुट हैं. लेकिन बंटवारे के ऐलान के घंटों बाद ही तकरार बढ़ती दिख रही है. बीजेपी के फैसले से नाराज LJP अध्यक्ष के बेटे चिराग पासवान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे.

Advertisement
X
सीटों के बंटवारे पर घमासान
सीटों के बंटवारे पर घमासान

बिहार चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा हुई तो मंच से कहा गया कि कोई तनातनी नहीं है. सब एकजुट हैं. लेकिन बंटवारे के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही तकरार बढ़ती दिख रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि LJP बंटवारे से नाराज है, वहीं अमित शाह ने देर रात चिराग पासवान को मिलने बुलाया.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर शाह के साथ चिराग की करीब एक घंटे बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे. लोक जनशक्ति‍ पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने वादे के मुताबिक सीटें नहीं दी हैं. यही नहीं, वह मांझी की 'हम' को ज्यादा तरजीह देने से भी खफा बताई जा रही है. दरअसल, सोमवार को एनडीए में हुए सीट बंटवारे में LJP को 40 सीटें दी गई हैं. जबकि पासवान के करीबियों के मुताबिक LJP को इस शर्त पर 40 सीटें दी जा रही थी कि कुशवाहा को 15 और मांझी को 12 सीटें मिलेंगी.

चिराग पासवान संभाल रहे हैं मोर्चा
एलजेपी नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है. जिस फॉर्मूले पर सीट तय हुई वो उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी पर लागू नहीं हुआ. पहले कहा जा रहा था कि LJP नेता बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करके विरोध दर्ज कराएंगे. हालांकि अब चिराग पासवान मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और सीटों के बंटवारे पर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे.

Advertisement

पासवान के करीबी सूत्रों का यह भी कहना है कि दिल्ली में मिठाई खि‍लाने के वक्त जितनी सीटें देने को लेकर बात कही गई थी, सोमवार को घोषणा के वक्त उतनी सीटें नहीं दी गई हैं, इससे LJP नेता नाराज हैं.

बीजेपी पर दबाव बनाना चाहते हैं पासवान
सूत्रों के मुताबिक, पासवान बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी की ओर से ऐसी कोई उम्मीद नहीं दिख रही. सूत्रों का मानना है कि बीजेपी मांझी को निराश नहीं करना चाहती क्योंकि इसका असर पार्टी पर ज्यादा पड़ेगा. LJP चार और सीटों की मांग पर अड़ी हुई है.

Advertisement
Advertisement