बिहार चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियों के बहाने CM नीतीश कुमार ने चुटकी ली है. नीतीश ने कहा, 'जनता के पास असली मोदीजी को देखने का यह सुनहरा अवसर है. चुनावों के बाद उनके दर्शन दुर्लभ होंगे.'
नीतीश कुमार ने रविवार सुबह कई ट्वीट करके पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. नीतीश ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए ही सही, पर मोदीजी ने 'कुछ दिन तो गुजारिए बिहार में' की उनकी गुजारिश मान तो ली.
नीतीश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सामाजिक सौहार्द बिगड़ने, हरियाणा में दलित बच्चों की मौत, दादरी कांड और महंगाई जैसे मुद्दों पर एक भी शब्द नहीं कह रहे हैं. नीतीश ने कहा कि मोदीजी ने उन वादों को भुला दिया, जो उन्होंने कालाधन, किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, युवाओं के रोजगार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर किया था.
चुनाव प्रचार के लिए ही सही, परन्तु मोदीजी ने हमारे “कुछ दिन तो गुज़ारिए बिहार में” के अनुरोध को माना तो
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
बिहार की जनता के पास असली मोदीजी को फिर से देखने, जानने और समझने का यह सुनहरा अवसर है क्यूंकि चुनावों के बाद उनके दर्शन वैसे भी दुर्लभ होंगे
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
Modiji was always unmatched in theatrics, rhetoric & using unsubstantiated facts now tactical silence is his new weapon of choice
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
For someone who doesn’t miss an opportunity to talk or tweet by the minute on literally anything it is baffling that Modiji doesn’t (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
speak a word on issues that exhort the collective conscience of the country or bother the common masses (2/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
No words on gruesome killing of Dalit children in Haryana, mob lynching in Dadri or skyrocketing prices of dal (3/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
The saga continues, so let us brace ourselves for a repeat performance in Bihar
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
गौरतलब है कि पीएम मोदी बिहार चुनाव में प्रचार के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. अगले 4 दिनों में वे बिहार में 17 रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत छपरा से हो रही है.