scorecardresearch
 

कोयला स्मगलिंग केस: अभिषेक बनर्जी की साली के पति और ससुर को CBI का समन, आज पूछताछ के लिए बुलाया

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले कोयला तस्करी मामले में जांच तेज हो गई है. इस मामले में सीबीआई अब टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के पति और ससुर से पूछताछ करेगी. 

Advertisement
X
टीएमसी सासंद अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो-PTI)
टीएमसी सासंद अभिषेक बनर्जी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेनका के पति और ससुर किए गए तलब
  • 15 मार्च को बुलाया गया पूछताछ के लिए 
  • कोयला स्मगलिंग केस की जांच तेज

पश्चिम बंगाल में एक ओर जहां चुनाव का शोर चल रहा है, तो वहीं सीबीआई ने भी कोयला तस्करी मामले में जांच तेज कर दी है. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के पति अंकुश अरोड़ा और ससुर पवन अरोड़ा को तलब किया है. दोनों को जांच के लिए सीबीआई ने 15 मार्च को कार्यालय में बुलाया है. 

Advertisement

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के रिश्तेदारों पर सीबीआई की नजर है. कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर के पति अंकुश अरोड़ा और ससुर पवन अरोड़ा को तलब किया है. सीबीआई ने हाल ही में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से अवैध कोयला खनन और तस्करी के मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा और उनकी साली मेनका गंभीर से भी पूछताछ की थी.

बता दें कि 2020 के अंत से ही सीबीआई ने कोयला तस्करी मामले की छानबीन को तेज कर दी है. ये मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर, बांकुड़ा और पुरुलिया में अवैध कोयला खनन और उसके व्यापार से जुड़ा हुआ है. झारखंड के धनबाद और पश्चिम बंगाल के आसनसोल पुरुलिया बांकुरा रेंज में कोयले की खदानें भरी पड़ी हैं. 

Advertisement

यहां पर कई ऐसी खदानें हैं जो ऐसे ही पड़ी हुई हैं या बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा ईसीएल (Eastern Coalfield Limited) की खदानें भी यहां है. इस अवैध कोयले का व्यापार अरबों रुपयों का माना जाता है. यहां पर छोटे बच्चों से बड़े बुजुर्ग तक बड़ी संख्या में अवैध कोयला खनन से जुड़े हुए हैं. इन इलाकों में अवैध कोयला खदानों में घुसकर कोयला निकाला जाता है फिर इस कोयले को ट्रकों में भरकर बाहर भेज दिया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement