scorecardresearch
 

किरण बेदी के BJP ज्वाइन करने पर अजय माकन का तंज, 'अन्ना के सब बच्चे सेट हो गए'

किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होते ही सियासी गलियारे का तापमान अचानक बढ़ गया है. किरण बेदी और उनके इस कदम को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने अलग अंदाज में इस कमेंट को Retweet किया, 'अन्ना के सब बच्चे सेट हो गए.'

Advertisement
X

किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होते ही सियासी गलियारे का तापमान अचानक बढ़ गया है. किरण बेदी और उनके इस कदम को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने अलग अंदाज में इस कमेंट को Retweet किया, 'अन्ना के सब बच्चे सेट हो गए.'

Advertisement

अजय माकन ने इशारों ही इशारों में किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल की ओर उंगली उठाई, जिन्होंने देश के सियासी हालात से ऊबकर आंदोलन का रास्ता अख्त‍ियार किया था. किरण बेदी अभी-अभी बीजेपी में आई हैं, जबकि AAP संयोजक केजरीवाल 49 दिनों तक दिल्ली की सत्ता संभाल चुके हैं.

अजय माकन Retweet करके एक तरह से इस बयान को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं...

अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधने में देर नहीं लगाई. उन्होंने लगे हाथों परोक्ष रूप से किरण बेदी की क्षमता पर भी सवाल खड़े कर दिए. AAP नेता और कव‍ि कुमार विश्वास ने भी किरण बेदी पर कटाक्ष करके अंदर का गुबार निकालने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. ट्वीट से उनके दिल का दर्द साफ समझ में आ जाता है. नेताओं के साथ-साथ समाज के अन्य तबकों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्न‍िवेश ने कहा कि किरण बेदी के राजनीति में आने के बाद दिल्ली की जनता को अच्छे विकल्प मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement