किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होते ही सियासी गलियारे का तापमान अचानक बढ़ गया है. किरण बेदी और उनके इस कदम को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने अलग अंदाज में इस कमेंट को Retweet किया, 'अन्ना के सब बच्चे सेट हो गए.'
अजय माकन ने इशारों ही इशारों में किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल की ओर उंगली उठाई, जिन्होंने देश के सियासी हालात से ऊबकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया था. किरण बेदी अभी-अभी बीजेपी में आई हैं, जबकि AAP संयोजक केजरीवाल 49 दिनों तक दिल्ली की सत्ता संभाल चुके हैं.
अजय माकन Retweet करके एक तरह से इस बयान को अपना समर्थन देते नजर आ रहे हैं...
अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके बीजेपी पर निशाना साधने में देर नहीं लगाई. उन्होंने लगे हाथों परोक्ष रूप से किरण बेदी की क्षमता पर भी सवाल खड़े कर दिए.+1 RT @sunny_congress: चलो अब अन्ना के सब बच्चे सेट हो गए है!
— Ajay Maken (@ajaymaken) January 15, 2015
AAP नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी किरण बेदी पर कटाक्ष करके अंदर का गुबार निकालने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. ट्वीट से उनके दिल का दर्द साफ समझ में आ जाता है.बिखरी हुई, हारती हुई, दिशाहीन और आपस में लडती हुई दिल्ली भाजपा के जहाज को क्या किरण जी बचा पाएंगी- ये असल प्रश्न है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2015
अन्ना की आन्दोलनधर्मिता को लुंज लोकपाल दिखा कर ध्वस्त करा देने वाले @Gen_VKSingh के बाद अब @thekiranbedi जी का स्वागत pic.twitter.com/TLCyCt3ugb
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 15, 2015
"युद्धों में कभी नहीं हारे हम डरते हैं छल-छंदों से , हर बार पराजय पायी है अपने घर के जयचंदों से"
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 15, 2015
अन्दर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए,
जितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए.(राहत)
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 15, 2015
नेताओं के साथ-साथ समाज के अन्य तबकों से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा कि किरण बेदी के राजनीति में आने के बाद दिल्ली की जनता को अच्छे विकल्प मिलेंगे.