केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुछ चुनावी वादे भी दोहराए. इनमें अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने, जहां झुग्गी वहीं मकान देने और द्वारका के पास स्मार्ट सिटी बनाने का वादा शामिल है.
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुरुवार को बीजेपी ने केजरीवाल से जो पांच सवाल पूछे थे, उनमें से भले ही कुछ पुराने हों, पर उनका जवाब अब भी AAP ने नहीं दिया है. निर्मला ने कहा कि बहस AAP के डीएनए में ही नहीं है.
इससे पहले वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्ली का विकास केंद्र से जुड़ा है और केंद्र और दिल्ली सरकार साथ चलें तो विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एजेंडा सिर्फ विकास है और इस वक्त पूरा देश मोदी के साथ है.