scorecardresearch
 

कांग्रेस विधायक ने की नगमा से सरेआम छेड़छाड़!

मेरठ से कांग्रेस उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा से शनिवार को कांग्रेस के विधायक गजराज सिंह ने बदसलूकी कर दी. हालांकि बाद में नगमा से इस मामले को ज्यादा तूल न देते हुए छेड़छाड़ की घटना से इंकार कर दिया. घटना की तस्वीरें हेडलाइंस टुडे के कैमरे में कैद हुई हैं.

Advertisement
X
Nagma, Gajraj Singh
Nagma, Gajraj Singh

मेरठ से कांग्रेस उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा से कांग्रेस के विधायक गजराज सिंह ने बदसलूकी कर दी. हालांकि बाद में नगमा से इस मामले को ज्यादा तूल न देते हुए छेड़छाड़ की घटना से इंकार कर दिया. शनिवार को हुई इस घटना की तस्वीरें हेडलाइंस टुडे के कैमरे में कैद हुई हैं.

Advertisement

जब नगमा पुलिस और समर्थकों से घिरी भीड़ के बीच से आगे बढ़ रही थीं, उसी दौरान कांग्रेस विधायक गजराज सिंह ने नगमा की ओर हाथ बढ़ाया. तस्वीरों में वह नगमा के सिर को पकड़कर अपनी ओर खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं. नगमा इससे असहज हो उठीं. उन्होंने गजराज का हाथ नाराजगी के साथ झटक दिया. इस घटना के बाद नगमा बिना प्रचार किए ही वापस लौट गईं.

गौरतलब है यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. लेकिन जब नगमा से कांग्रेस विधायक की इस हरकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने छेड़छाड़ की बात से इंकार कर दिया. शनिवार को नगमा अपने समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने आई थी. नगमा को मेरठ से कांग्रेस ने पहली बार प्रत्याशी बनाया है.

वहीं इस बारे में जब कांग्रेस विधायक गजराज सिंह से पूछा गया तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया. हालांकि वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हेडलाइंस टुडे से बातचीत में विधायक गजराज को मर्यादा में रहकर व्यवहार करने की हिदायत जरूर दे डाली.

Advertisement
Advertisement