बिहार में JDU-RJD और कांग्रेस के महागठबंधन ने शानदार कामयाबी हासिल की है. महागठबंधन बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से काफी आगे है. नीतीश-लालू की जोड़ी को जितना भारी जनादेश मिला है, उससे नई सरकार पर जनता की अपेक्षाएं पूरी करने का दबाव भी ज्यादा होगा.
ये रहे वो 5 मुद्दे, जिस पर नीतीश कुमार को जरूर ध्यान देना चाहिए. तो सुनिए नीतीश जी...
आपसे काफी कुछ कहना है. काफी कुछ कहने की इच्छा है. आपकी जीत ने जनता की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है. उम्मीद वादों की नहीं, अब उम्मीद विकास की. आपने अपने शासनकाल में कई बेहतर काम किए हैं. लड़कियों की शिक्षा के लिए आपने जो पहल की, वह काफी अनोखा था. अब आपको कुछ और बातों पर ध्यान देना चाहिए.
योग्य शिक्षक चाहिए
दूसरों को राह दिखाने में हम अपने को पीछे न रहने दें. इसके लिए हमें योग्य शिक्षकों की जरूरत है. अभी तक आपने ठेके पर शिक्षा को चला रखा है. पढ़ाने के साथ-साथ शिक्षकों के जिम्मे 40 और काम होते हैं. तो क्या यह संभव है कि शिक्षक सिर्फ शिक्षण का काम करें? तो क्या यह संभव है कि शिक्षकों का चयन काफी उच्च मानकों पर परखने के बाद हो? यह संभव हो सकता है, अगर आप चाहें तो.
रोजगार चाहिए
कई लोग रोज मिलते हैं. बिहार में काम नहीं है, तो लोग काम के सिलसिले में बाहर निकलते हैं. कहीं सम्मान, तो कहीं दुत्कार सहते हैं. क्या यह संभव है कि राज्य में इसके लिए एक कारगर नीति बने, जो बेरोजगारों को रोजगार दे. कई ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जिसमें किसी और विभाग के सरकारी कर्मचारी लगाए जाते हैं. अगर इन सारे कामों को बेरोजगार लोगों से कराया जाए, तो कोई रास्ता निकल सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी और दूसरे कर्मचारियों से गैरजरूरी दबाव हटेगा. तो क्या यह संभव होगा? हम तो ऐसा ही उम्मीद कर रहे हैं.
सुरक्षा और सम्मान चाहिए
जंगलराज का भय दिखाकर जिस नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से वोट मांगा, उस जनता ने आप पर भरोसा कर मोदी को वोट नहीं दिया. राज्य में सुरक्षा और यहां के लोगों को सम्मान चाहिए. क्या आप जनता की यह उम्मीद पूरी कर पाएंगे.
बिजली तो चाहिए ही
आपने कहा था कि अगर बिहार के हर गांव में बिजली नहीं पहुंची, तो फिर वोट मांगने नहीं आऊंगा. हमने देखा कि कई गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. कहीं खंभा है, तो तार नहीं. तार है, तो ट्रांसफॉर्मर नहीं. कहीं यह सब है, तो बिजली नहीं. खैर, आप वोट मांगने आए, जनता ने दिया. अब इस मांग को पूरा करना आपका फर्ज बनता है.
भ्रष्टाचार पर लगाम
अरविंद केजरीवाल ने आपके पक्ष में वोट देने की अपील की. शायद...शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि बिहार में सर्किल व ब्लॉक स्तर के ऑफिस से लेकर सचिवालय तक में भ्रष्टाचार ने किस कदर पैठ बना रखी है. लोग शिकायत करते हैं कि हर काम के रेट फिक्स हैं. आरोप सही हैं या गलत, आप बेहतर जानते होंगे. सत्ता एक बार फिर आपके हाथों में है, सो जनता आपसे 'राजधर्म का पालन' करने की उम्मीद रखती है.
बिहार की जनता की ओर से एक बार फिर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं...