कांग्रेस ने दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों में पराजय को स्वीकार किया और कहा कि वह चुनाव नतीजों से निराश है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह ने कहा, 'दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के नतीजे निराशाजनक हैं. हम स्वीकार करते हैं कि हम वहां हार गये हैं.' उन्होंने हालांकि इस बात को भी गलत बताया कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी केन्द्र की सत्ता में पहुंचेगी. सुरजेवाला ने याद दिलाया कि बीजेपी ने 2003 में विधानसभा चुनावों में अच्छी सफलता हासिल की थी, लेकिन इसके बाद हुए लोकसभा चुनावों में वह बुरी तरह हारी थी.
उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले कोई भी जश्न अपरिपक्व होगा. बीजेपी इतिहास से सबक लेने को तैयार नहीं है. सुरजेवाला ने कहा कि छत्तीसगढ आशा की किरण है. मिजोरम भी अच्छे परिणाम लाएगी.
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के नतीजों पर आश्चर्य जातते हुए कांग्रेस महासचिव और दिल्ली के प्रभारी शकील अहमद ने कहा, 'हम ऐसे परिणामों की उम्मीद नहीं कर रहे थे. इसके कारणों की समीक्षा की जाएगी.'