scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के रोड शो की चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस ने की केस दर्ज करने की मांग

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के वाराणसी में नामांकन दौरान रोड शो का सीधा प्रसारण किए जाने पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. कांग्रेस ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग भी की है.

Advertisement
X
वाराणसी में रोड शो के दौरान मोदी
वाराणसी में रोड शो के दौरान मोदी

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के वाराणसी में नामांकन दौरान रोड शो का सीधा प्रसारण किए जाने पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. कांग्रेस ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग भी की है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्‍ता आनंद शर्मा ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'आज जिन 117 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही थी वहां मोदी के नामांकन का सीधा प्रसारण किया गया. वोटिंग की सीटों पर प्रचार सोची-समझी योजना के तहत किया गया ताकि वोटरों को प्रभावित किया जा सके. यह चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन है.'

शर्मा ने कहा, 'हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग केवल नोटिस ही न दे, बल्कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करे.' अमित शाह के बयान पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा, 'अमित शाह कहते हैं कि अब तक मोदी लहर थी जो मोदी के नामांकन के बाद सुनामी बन गई है. लोगों को समझना चाहिए कि सुनामी तबाही लाती है.'

बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस की इस आपत्ति पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्‍ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'आनंद शर्मा जैसे व्‍यक्ति जो मंत्री रह चुके हैं वो अपना आपा खो बैठे हैं. चुनाव आयोग ने नामांकन की तारीख तय की है तो क्‍या आयोग के खिलाफ केस करें.'

Advertisement

जावडेकर ने कहा, 'वाराणसी की सड़कों पर जिस तरह जनसैलाब उमड़ा, उसे साफ है कि चुनाव हमारे पक्ष में है. कांग्रेस अपना संतुलन खो चुकी है. आनंद शर्मा और कांग्रेस के नेता जिस तरह गाली-गलौच की भाषा का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, जनता उन्‍हें लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.'

Advertisement
Advertisement