उत्तम नगर रैली में 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिए भाषण को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. केजरीवाल ने रैली के दौरान बीजेपी-कांग्रेस पर चुनाव के दिनों में वोटों की खातिर पैसे बांटने का आरोप लगाया था.
केजरीवाल ने रैली के दौरान कहा था कि अगर आपको बीजेपी-कांग्रेस वाले वोटों की खातिर रुपये दें तो आप उनसे पैसे रख लीजिएगा लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दीजिएगा. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा कि इस तरह की भाषा और भाषण देना गलत है, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.
केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि वे भले ही बीजेपी और कांग्रेस, दोनों से पैसे ले लें, पर वोट आम आदमी पार्टी को ही दें. केजरीवाल बोले, 'किरण बेदी पैराशूट उम्मीदवार' बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों के लोग पैसे देने आएंगे. दोनों पार्टी से पैसा ले लेना, लेकिन वोट झाड़ू पर देना.' उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बीजेपी और कांग्रेस का पैसा लेकर, वोट AAP को देकर, दोनों को 'उल्लू' बनाएं. 'BJP से पैसे लो वोट हमें दो' बयान पर AAP की
सफाई
'आप' ने सोमवार सुबह अरविंद के बीजेपी-कांग्रेस से पैसे लेकर 'आप' को वोट देने के बयान पर सफाई दी है. 'आप' ने कहा कि अरविंद का उस
बयान से मतलब ये था कि शराब और रुपये देकर लोगों के वोट खरीदना सही नहीं है और स्वस्थ चुनाव के लिए इसे रोका जाना चाहिए.