नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस की किरण वालिया चुनाव लड़ेंगी. इसका ऐलान शुक्रवार को किया गया. आपको बता दें कि 2013 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने इसी सीट पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था.
केजरीवाल के मुकाबले कौन, BJP मौन
गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस दिल्ली में अजय माकन के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. अजय माकन ने पहले ही कहा था कि किरण वालिया को केजरीवाल के खिलाफ टिकट देना अच्छा फैसला साबित होगा क्योंकि वह सुशिक्षित और अनुभवी राजनेता हैं और वह केजरीवाल को कड़ी टक्कर देंगी.