scorecardresearch
 

अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

कांग्रेस की गुजरात इकाई ने नरेंद्र मोदी के सहयोगी और बीजेपी महासचिव अमित शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत की है. पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष इस आशय में शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement
X
अमित शाह की फाइल फोटो
अमित शाह की फाइल फोटो

कांग्रेस की गुजरात इकाई ने नरेंद्र मोदी के सहयोगी और बीजेपी महासचिव अमित शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन की शिकायत की है. पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष इस आशय में शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लीगल कन्वेनर निकुंज बालर ने कहा कि शाह ने मंगलवार को नई दिल्‍ली स्थित गुजरात भवन में कांग्रेस के वरष्ठि नेता जगदम्बिका पाल के साथ बैठक की, जो आचार संहिता के लिहाज से गलत है.

उन्होंने कहा, 'गुजरात भवन सरकारी संपत्ति है और आचार संहिता लागू रहने की स्थिति में इसका किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकता.'

Advertisement
Advertisement